समरसता देश की राष्ट्रीय एकता की सबसे बड़ी शक्ति-प्रमोद तिवारी

समरसता देश की राष्ट्रीय एकता की सबसे बड़ी शक्ति-प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि समरसता तथा बन्धुत्व की भावना हमारे देश की राष्ट्रीय एकता को सदैव शक्ति प्रदान करती रही है। उन्होनंे कहा कि हर व्यक्ति को विकास का समान अवसर उपलब्ध कराने की सफलता मे ही देश का सर्वांगीण विकास सुदृढ़ किया जा सकता है। गुरूवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के भटनी चुर्री चौराहा तथा नौढ़िया के पुनेहरी में लोगों से मुलाकात किया। यहां जनसंवाद के तहत उन्होनें क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं में तेजी देख प्रसन्नता जतायी। होली की पूर्व संध्या पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर रामपुरखास के निर्माण में लोगों से भरपूर रचनात्मक समर्थन को जारी रखने का आहवान किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विकास की सर्वश्रेष्ठता सदैव जनता की जागरूकता और समान भागीदारी में निहित हुआ करती है। जनसंपर्क के दौरान राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लोगों को स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से होली को लेकर खुशहाल जीवन की मंगलकामना भी की। उन्होने कहा कि मजबूत भारत के निर्माण में हमें आपसी भेदभाव तथा ईर्ष्या व द्वेष को भुलाकर मानवता तथा इंसानियत को ताकतवर बनाना होगा। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार होली पर भी जनता को लगातार मंहगाई के बोझ से उबार नही सकी है। वहीं उन्होनें कहा कि यह सरकार संसदीय मूल्यों को लेकर संसद के हालिया सत्र में भी गैरजिम्मेदार दिखी। उन्होने कहा कि बजट सत्र में केन्द्रीय मंत्री तक संसद मंे अपने बयान में भाषा पर नियंत्रण रखने को लेकर कटघरे में आ खड़े हुए। उन्होनें कहा कि उनके आपत्तिजनक बयानो को संसदीय कार्रवाई से पृथक किये जाने की नौबत सत्तापक्ष को संसदीय गरिमा की कड़वी सीख दे गयी है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर तंज कसा कि नमस्ते ट्रंप के बावजूद अमेरिका ने भारत में भी एल्युमीनियम और स्टील के आयातित होने वाले वस्तुओं पर पचीस प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। उन्होनें कहा कि इससे पहले से ही मोदी सरकार में चौपट अर्थव्यवस्था ने अब और आर्थिक मंदी की आशंकाएं बढ़ा दी हैं। क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का चुर्री चौराहे व पुनेहरी में ग्रामीणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। इस मौके पर आशीष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जिपंस लालजी यादव व रघुनाथ सरोज, अशोक सिंह, राकेश सिंह, शैलेन्द्र निर्मल, भुवनेश्वर शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, मक्खन लाल साहू, श्याम मौर्य, रामजीत सरोज, मो. हदीश खान, बृजेश पटेल, राकेश त्रिपाठी आदि रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका... दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है। जहरीले पदार्थ...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग
 पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा
 कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
वाणिज्य उद्योग मंत्री देवांगन आज कोरबा में  विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन