प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया प्रथम मिलान।

प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया प्रथम मिलान।

संत कबीर नगर, 14 मई 2024 सूचना विभाग)। मुख्य कोषाधिकारी वैभव कुमार ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान विगत दिवस दिनांक 13 मई 2024 को कोषागार कार्यालय, संत कबीर नगर में  व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह की उपस्थिति में व्यय लेखा टीम द्वारा किया गया। इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में अब तक किए गए खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से मिलान किया गया। 
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव के दौरान खर्च होने वाले समस्त व्यय का विवरण व्यय लेखा रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करें जिससे रजिस्टर का मिलान करते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि अगला मिलान 17 व 22 मई 2024 को किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार सहित प्रत्याशी/प्रतिनिधि एवं व्यय लेखा टीम के लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां