मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार - विवेकानन्द मिश्र

मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार - विवेकानन्द मिश्र

बस्ती - भारतीय जनता पार्टी के बस्ती मुख्यालय पर सोमवार को पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल की मौजूदगी में हुई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में 27 दिसम्बर को लखनऊ में सम्पन्न हुई पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को साझा किया गया। आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के क्रियान्वयन के लिए 5 जनवरी तक सभी संगठनात्मक मंडलो में मण्डल इकाई की बैठकें आयोजित करने का निर्णय हुआ। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रामचरन चौधरी ने किया। वही विकसित भारत अभियान के संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने यात्रा का रोड मैप प्रस्तुत किया। पार्टी के प्रदेश महामन्त्री व क्षेत्रीय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से कहाँ पार्टी लगातार जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए चुनावों में जीत हासिल कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के विकास की गारंटी की यात्रा है। 
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार होता है। मजबूत बूथ इकाई के द्वारा फाल्स वोटर्स की पहचान आसानी से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र की उन्नति तथा देश के नागरिकों की आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित है। 
उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएं जिससे सभी के सहयोग से प्रत्येक बूथ पर विजय सुनिश्चित हो सके। 
इस मौके पर प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, अनिल दुबे, बाल कृष्ण त्रिपाठी, अभिषेक कुमार, दुष्यंत विक्रम सिंह, अमृत कुमार वर्मा, रोली सिंह, अतुल यादव, अजय पाण्डेय, कुन्दन लाल वर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव, अमरेश पाण्डेय, आनंद सिंह, रवि प्रताप सिंह, विनय यादव, अमित शुक्ल, शिव बहादुर मौर्य,  विजय गुप्ता, रघुनाथ सिंह, धर्मेन्द्र जयसवाल, दिलीप पाण्डेय, ब्रहमदेव यादव, श्रीश पाण्डेय, आशा सिंह सहित जनप्रतिनिधि जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।23

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर, मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे...
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी