पौड़ी गढ़वाल में गंगा तटों पर धूम्रपान करने वालों पर हो रही कार्रवाई

 पौड़ी गढ़वाल में गंगा तटों पर धूम्रपान करने वालों पर हो रही कार्रवाई

पौड़ी गढ़वाल । जिले के एसएसपी ने घाटों पर शरारत्ती तत्वों द्वारा धूम्रपान करने के मामले में कड़े कदम उठाए है। स्थानीय लोगों ने घाटों पर शरारत्ती तत्वों द्वारा ध्रुमपान करने की शिकायत की थी। अब एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने इस मामले में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों की निर्मलता और पवित्रता को अविरल बनाए रखने के लिए घाटों पर धूम्रपान निषेध करने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देश दिए है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैंथवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड दस्ते का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस स्क्वायड लगातार घाटों पर भ्रमणशील रहकर धूम्रपान करने वाले लोगों को चिन्हित कर कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ऐसे लोगों को आगाह करके बता रही है की गंगा तट के घाटों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ऐसे स्थान पर धूम्रपान निषेध है ।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि स्क्वायड के द्वारा थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में करीब 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गंगा घाटों की पवित्रता को बनाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए। लक्ष्मणझूला थाने के इस प्रयास को स्थानीय संतो ओर लोगों द्वारा भी सरा

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां