गठिया रोगियों में वजन घटाने के लिए कार्यशाला
लखनऊ। गठिया के उन रोगियों के लिये जिनका वजन अधिक है और जो जोडों की तकलीफ़ के कारण व्यायाम कर के अपना वजन कम नहीं कर सकते हैं उनके लिये यह एक अत्यन्त महत्वपूर्ण खबर है। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवम चिकित्सालय स्थित गठिया उपचार एवम उन्नत शोध केन्द्र ऐसे रोगियों की सहायता के लिये 26.07.2024 को एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है जिसमें ऐसे रोगियों को वजन घटाने के लिये घर पर किये जा सकने वाले वैज्ञानिक और सरल उपायों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
गठिया केन्द्र के प्रभारी एवं आयुर्वेद के वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ डा संजीव रस्तोगी ने इस कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि गठिया के रोगियों में वजन घटाना एक बेहद चुनौती पूर्ण कार्य है। जब तक ऐसे रोगियों को वजन घटाने के वैकल्पिक उपायों के बारे में ठीक तरह से नहीं बताया जाता और जब तक उन्हें एक सुनिश्चित कार्ययोजना बना कर उसके आधार पर वजन कम करने के लिये सही जानकारी नहीं दी जाती, वजन का घटना लगभग असम्भव है।
जानकारी के अभाव मे शुरू किये गये ऐसे सभी प्रयास अन्तत: असफ़ल हो जाते हैं। डा रस्तोगी ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2022 में गठिया के रोगियों में वजन घटाये जाने के लिए इस प्रकार की एक कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है और उसे रोगियों की खासी सराहना मिली थी। इस कार्यशाला के परिणामों को एक अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक जरनल जे ए आई एम में प्रकाशित किया गया है।
टिप्पणियां