15 मई से शक्ति भवन पर सत्याग्रह

15 मई से शक्ति भवन पर सत्याग्रह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ की बैठक हुई। शनिवार को संगठन के प्रधान कार्यालय मानस विहार सरीपुरा आलमनगर में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता किया गया। 

जिसमें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा कार्य के अनुरुप अनुबन्ध न करने,वेतन भुगतान में भेदभाव करने,वेतन रुपया 18000 निर्धारित न करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने, मानक से कम तैनात कर्मचारियों की कुल संख्या के लगभग 40 प्रतिशत भाग के बराबर आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी करने, छटनी के नाम पर हटाए गए। 

कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस इलाज न कराने, कर्मचारियों द्वारा इलाज में खर्च किए गए धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान न करने, विकलांग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति न देने, ई पी एफ घोटाले की जांच न कराने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश न देने, पूर्वांचल व  दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण करने आदि समस्याओं को ध्यान में रखकर संघ द्वारा 23 अप्रैल को एमडी पूर्वांचल कार्यालय वाराणसी पर,एक मई को एमएडी दक्षिणांचल कार्यालय आगरा पर और 15 मई को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां