रेडक्रॉस ने क्षय रोगियों को मासिक पुष्टाहार पोटली का वितरण किया : सुभाष गुप्ता
गाजियाबाद। रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के नवागत अध्यक्ष दीपक मीणा आईएएस जिलाधिकारी की प्रेरणा से गाजियाबाद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षय रोगियों को मासिक पुष्टाहार पोटली के वितरण की कड़ी में आज एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद क्षय रोग केंद्र पर डॉ बलिगा व डॉ शील के सामूहिक प्रयास से 17 रोगियों को रेडक्रॉस के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता की उपस्थिति में वितरित की गई।
आज इस अवसर पर डॉ बलिगा सपत्नीक व उनके ससुर जी, डॉ किरण गर्ग, डॉ अनिल गर्ग, शर्मा जी, संजय यादव एवं दीपाली गुप्ता के अतिरिक्त जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े समस्त कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि सभी रोगियों को स्वस्थ रहने का आह्वान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। हमें गर्व होना चाहिए कि मोदी जी के रूप में ऐसा प्रधानमंत्री हमें मिला है जो सभी के स्वास्थ्य की चिंता करता है। स्वास्थ्य की चिंता करने की ही बात थी जब सत्ता संभालते ही उन्होंने कहा था कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ रहने की आदत डालो उसके लिए उनके द्वारा बार-बार हाथ धोने की अपील की गई और कोविड के भयानक काल में तो पूरे भारतवर्ष की चिंता करते हुए सभी को बार-बार हाथ धुलवाए और मास्क भी लगाने की सलाह दी। केवल और केवल मोदी जी की सोच का ही परिणाम है जो आज भारत स्वस्थ है लेकिन जो उन्होंने लक्ष्य साधा था 2025: टी. बी. मुक्त भारत उसके लिए सभी को मिलकर एकजुट होकर प्रयत्न करना होगा। आज वह समय है जब सभी राजनीतिक पार्टियां भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दूर रखकर देश को स्वस्थ रखने के बारे में सोचें। सरकार द्वारा चलाये जा रहे सघन जांच अभियान को घर-घर और गांव-गांव तक पहुंच कर
सफल बनाएं।
टिप्पणियां