सांसद खेल स्पर्धा खेलकूदों में प्रतिभागियों ने लिया भाग, जीते मेडल
पन्द्रह फरवरी को होगी साड़ी पहनकर महिलाओं की रेस
By Harshit
On
मलिहाबाद, लखनऊ। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदनगर में प्रधान सर्वेश रावत द्वारा बनाये गये खेलकूद मैदान में कबड्डी,खो-खो, दौड़ लंबी कूद व योगासन खेलकूदों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मोहनलालगंज सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा ने किया। आयोजित हुए खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खडता एकेडमी प्रथम व आरवीआईसी खडता की टीम ने द्वितीय स्थान पाया। जूनियर टीम में जीएमएस नबीपनाह स्कूल की टीम प्रथम व सीआरपी माल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग की खो-खो में विद्यास्थली कनार ने प्रथम व जीएमएस नबीपनाह की टीम द्वितीय स्थान पर रही। योगासन स्पोर्ट्स में अनवर, सत्यमपाल, यश राजपूत, आदित्य व आकाश रावत विजयी रहे। लम्बी कूद में आदित्य प्रथम, उमाकांत द्वितीय व सिद्धांत तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में अनुज प्रथम, सचिन द्वितीय, दिनेश तृतीय, 400 मीटर की दौड़ में उमाकांत प्रथम, अंकुर द्वितीय, अंकित तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में उमाकांत प्रथम, विजय द्वितीय, आदित्य तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में विजय कुमार प्रथम, अनवर द्वितीय व अनुज तृतीय स्थान पर रहकर मेडल व प्रमाण पत्र जीते।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुनैना, द्वितीय कृषिका, तृतीय स्थान दिपाली ने पाया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में क्रमश: सुहानी रावत, आशा पाल, शिवानी राजपूत, 400 मीटर दौड़ में नैना, सुहानी, आशा पाल व 800 मीटर की दौड़ में नैना, कोमल व सोनम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। महिला वर्ग की खो-खो में फाइनल जीएमएस नबीपनाह स्कूल व अम्बेडकर बाल विकास स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें जीएमएस स्कूल विजेता रहा। बालिका वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच मिर्ज़ागंज स्कूल व जीएमएस स्कूल नबीपनाह के मध्य हुआ।
जिसमें जीएमएस नबीपनाह स्कूल ने बाजी मारी। योगासन खेलकूद प्रतियोगिताओं में सोनम, सुहानी, कोमल, तन्नू राय व सोनम कुमारी विजयी रही। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए विकास किशोर आशू ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ मस्तिष्क व शरीर का विकास होता है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत साड़ी पहनकर महिला सेमी क्वार्टर दौड़ का आयोजन किया जाना है। जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर रेस करेंगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, सर्वेश रावत, चंद्रशेखर कनौजिया, अजय रावत, जितेन्द्र शुक्ला, नेकपाल यादव, अरविन्द शर्मा, रामकुमार राही, राजेंद्र लहरी, श्यामलाल तूफानी, खंड शिक्षा अधिकारी पद्मशेखर मौर्य, प्रधानाध्यापिका विमला चंद्रा सहित क्षेत्रीय नेता व क्षेत्रीय प्रतिभागी मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 14:52:41
पूर्वी सिंहभूम। बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक से सटे गेरूआ टोला चिरुगोड़ा में 55 वर्षीय हाड़ीराम मुर्मू ने फंदे से...
टिप्पणियां