झोलाछाप डॉक्टरों पर नवनियुक्त डीएम दीपक मीणा का रुख साफ

झोलाछाप डॉक्टरों को सर्टिफिकेट दिलवाने वाले बिचौलियों की अब खैर नहीं : बीपी त्यागी

झोलाछाप डॉक्टरों पर नवनियुक्त डीएम दीपक मीणा का रुख साफ

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नवागत डीएम दीपक मीणा ने चार्ज संभालते ही प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह गाजियाबाद के अंदर झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही करेंगे और ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित किया जाएगा जो अनैतिक तरीके से अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं गाजियाबाद सीएमओ के साथ मिलकर इस पर एक कानूनी कार्यवाही अभियान चलाया जाएगा। वक्तव्य के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि गाजियाबाद के लोगों की जिंदगी की और जान माल की रक्षा को लेकर गाजियाबाद नवागत डीएम दीपक मीणा बेहद गंभीर और संजीदा दिखाई देते हैं। 

अब उन लोगों की खैर नहीं होगी जो लिंग भूर्ण जांच के अवैध क्लीनिक चला रहे हैं गांव देहात से लेकर शहर तक फर्जी डॉक्टरों का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और इन लोगों को संरक्षण देने वाले लोगों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा करेंगे।

झोलाछाप डॉक्टरों पर गाजियाबाद के प्रतिष्ठित समाजसेवी और डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा डीएम दीपक मीणा का यह है संदेश गाजियाबाद के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि डीएम की इस कसौटी से लोगों के जीवन की रक्षा हो सकेगी और झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरने वालों की संख्या में भी कमी आएगी। डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं डीएम दीपक मीणा की वजह से ऐसे लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे जो गाजियाबाद के लोगों के जीवन से खुलेआम खेल रहे हैं और उन डॉक्टरों के इस कृत्य के पीछे बिचौलियों का संरक्षण प्राप्त है जो उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग देने का काम कर रहे हैं डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि डीएम दीपक मीणा के द्वारा ऐसे बिचौलियों की दुकानें चलना अब संभव नहीं है, डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद के नवागत डीएम दीपक मीणा के द्वारा इस कदम को अच्छाई की ओर एक बेहतर विकल्प के रूप में माना जाएगा।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सांबा। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम...
 कई शहरों में पाकिस्तान ने किया मिसाइल हमला
राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान को जवाब देने के बाद तनाव
दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग