लविवि छात्र को मिला 26 लाख सालाना का पैकेज
By Harshit
On
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के बी.टेक ईसीई के छात्र कार्तिक गुप्ता का जर्मन बेस्ड आईटी कंपनी क्वाड्रंट में 26 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। कार्तिक की इस सफलता पर विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय व अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है। यह सफलता दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने कौशल को निरंतर विकसित करते रहें। संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहते हैं, तो ऊंचाइयों को छूना संभव है।
प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक ने जर्मनी बेस्ड एआई कंपैटिबल सर्च इंजन कंपनी क्वाड्रंट द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण किया और साफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 26 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित हुए। कार्तिक ने इससे पहले कंपनी मे छ: महीने की सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के पद पर पर इंटर्नशिप भी की, जिसमे कंपनी ने उन्हें 1.25 लाख प्रति माह का पैकेज दिया था।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त
25 Jan 2025 17:22:00
बस्ती - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में मतदाता दिवस की...
टिप्पणियां