‘कविता तू क्या है?’ का किया विमोचन

‘कविता तू क्या है?’ का किया विमोचन

लखनऊ प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका कविता मिश्रा ने अपनी पहली पुस्तक ‘कविता तू क्या है? का लोकार्पण किया है। उन्होंने बताया यह पुस्तक उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और जीवन अनुभवों की गूढ़ अभिव्यक्ति है। इस पुस्तक में हिंदी और अंग्रेज़ी भाषाओं में गद्य और कविता का भावपूर्ण मेल देखने को मिलता है।
 
इस पुस्तक के औपचारिक विमोचन कई विशिष्ट अतिथियों शामिल रही। जिनमें कनाडा के रहने वाले अनिल शुक्ला, लखनऊ  कनेक्शन वर्ल्डवाइड समूह के वरिष्ठ अमित हर्ष, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर वर्मा,लेखक एवं काउंसलर ज्योति सिन्हा,लेखिका और समाजसेवी एवं हेल्पिंग हार्ट्स फाउंडेशन की संस्थापक राज स्मृति, फोकटेल्स इनकॉरपोरेशन की संस्थापक,सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की वरिष्ठ अंग्रेज़ी शिक्षिका आरती मिश्रा शामिल रही। इस अवसर पर प्रतिध्वनि पब्लिकेशन्स के प्रोप्राइटर  विश्वनाथ मिश्रा भी मौजूद थे।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां