कानपुर: कार सवार लुटेरों ने पिकअप से लूटा सात लाख का पान मसाला,मुकदमा दर्ज
By Tarunmitra
On
कानपुर,11 नवम्बर। सजेती थाना क्षेत्र में कंठीपुर गांव के समीप कार सवार लुटेरों ने रविवार रात एक निजी पान मसाला कंपनी की पिकअप गाड़ी से सात लाख का पान मसाला लूट ले गए। लुटेरे पहले पिकअप चालक और क्लीनर की असलहे के दम पर पिटाई की और सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि एक निजी पान मसाला कंपनी के निदेशक पवन गुप्ता ने रविवार देर रात सजेती थाने में सूचना दिया कि उनकी कंपनी की पिकअप गाड़ी से चालक व क्लीनर लगभग सात लाख का मसाला लोड करके सप्लाई करने जा रहे थे। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने पिकअप को रोककर असलहा दिखाकर चालक व क्लीनर की पहले पिटाई की और वारदात से लगभग 15 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। लुटेरे पिकअप में मौजूद लगभग 7 लाख का पान मसाला लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश कर रही है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 May 2025 09:48:48
बदरीनाथ धाम । विश्व प्रसिद्ध श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह सेना की गढ़वाल स्काउट रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय...
टिप्पणियां