सत्ता में रही कांग्रेस ने गरीबों को कभी नहीं उजाड़ा, 2024 में फिर सत्ता पर काबिज होगी कांग्रेस : आसिफ सैफी
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )
यूथ कांग्रेस के गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी ने तरूणमित्र संवाददाता से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता आने से इस बार कोई रोक नहीं सकता, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, लेकिन कागजों में पार्टी ने बहुतेरे काम किये हैं, उन्होंने कहा कि यह तो शुक्र है कि भाजपा ने पत्रकारों को नहीं खरीद पाया, लेकिन कुछ गिने-चुने पत्रकारों की बात करें तो ये कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि उनकी वजह से ही हमारे न जाने कितने सच्चाई लिखने वाले पत्रकार आज सच लिखने से डर रहे हैं क्यों कि अगर वह सत्ता की नाकामियों को उजागर करेंगे तो उनपर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया जाएगा, आसिफ कहते हैं कि सत्ता का सुख भोग रही भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है, बस इन्हें कुर्सी चाहिए, उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मिशन से भाजपा सरकार की नींद उड़ी हुई है। क्यों कि इन्हें पता है कि अब जनता अगर सड़कों पर आई तो इनकी होगी तबाही, आसिफ ने कहा कि देश भर में वकील ईवीएम हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्यों कि चुनाव तो ये ईवीएम से ही जीत रहे हैं लेकिन इस बार ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए जनता भी अब जागरूक हो चुकी है, उन्होंने कहा कि हर जगह धांधली कर सत्ता पर काबिज भाजपा जबरन चुनाव जीत जाती है और इस बार कुछ ऐसा होगा जिसका इन्हें इल्म भी नहीं है। इस बार जनता बदलाव करेगी क्यों कि जनता जागरूक हो चुकी है उसे पता है कि सिर्फ 5 किलो गेहूं या चावल से सत्ता हासिल नहीं होगी।
टिप्पणियां