गोमती तट पर कमलापुरी वैश्यजनों के वाद-संवाद का संगम!
अभा. कमलापुरी वैश्य महासभा उप्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक होगी
- केराकत, जौनपुर इकाई साथ ही आयोजित कर रहा होली मिलन समारोह
- लखनऊ, कानपुर, उतरौला, गोंडा, अयोध्या व पूर्वांचल के वैश्यजन होंगे शामिल
- लक्ष्मणनगरी से श्रीगणेश हुआ होली मिलन समारोह का, आगे जारी: जगप्रसाद
- कमलापुरी महासभा एक वटवृक्ष, जिसकी हम सब शाखायें: अरूण कमलापुरी
- बैठक में लिये जायेंगे समाज हित में अहम निर्णय: महेश गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता
- हमारा सौभाग्य मिल रहा सत्कार का सुअवसर: अवधेश एवं अमित कमलापुरी
- एजेंडे के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा, रहेगी महिला सहभागिता भी: संतोष कमलापुरी
लखनऊ। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पूर्वांचल के प्रवेश द्वार के नाम से इतिहास में दर्ज जौनपुर जनपद में गोमती तट पर स्थित केराकत तहसील नगर पंचायत में आगामी 23 मार्च को कमलापुरी वैश्यजनों के वाद-संवाद व रंगारंग समारोह का संगम होने जा रहा है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उप्र के बैनर तले आयोजित होने इस कार्यक्रम के बाबत प्रदेश अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि इससे पूर्व लखनऊ महानगर इकाई की टीम ने गत 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया और इसी कड़ी में अब हमारी केराकत इकाई की टीम मिलजुलकर ऐसा ही आयोजन करने जा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता महेश गुप्ता कमलापुरी ने आगे बताया कि इसी के साथ ही उक्त दिवस को ही केराकत समारोह में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की जायेगी जिसमें समाज से जुडेÞ कुछ अहम मुद्दों पर सबके साथ विमर्श किया जायेगा और विगत कार्यकाल से जुडेÞ गतिविधियों की पूर्ण जानकारी दी जायेगी। प्रांतीय महामंत्री रवि गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, उतरौला, गोंडा, अयोध्या सहित पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कमलापुरी स्वजनों की सहभागिता और उपस्थिति होगी।
केराकत नगर अध्यक्ष अवधेश कमलापुरी, नगर महामंत्री अमित कमलापुरी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी पूरी टीम कार्यक्रम के मद्देनजर तैयार है और यह केराकत के लिये सौभाग्य का विषय है कि हम सभी को अपने स्वजनों के स्वागत व सत्कार का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। नगर कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रदेश टीम द्वारा प्रेषित कार्यक्रम के एजेंडे के तहत ही स्थानीय इकाई उसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर रही है और महिलाओं की भी अच्छी-खासी सहभागिता होगी।
कार्यक्रम आयोजन के मुख्य सूत्रधार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कमलापुरी ने कहा कि कमलापुरी महासभा संगठन के जिस नींव को हम सबके पूर्वजों ने बिहार से यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल और अन्य कई राज्यों की जमीनों पर अपने अथक प्रयास से बोया है, अब वो वटवृक्ष बनकर तैयार है और ऐसे में इसकी वृहद शाखाओं के नीचे पुष्पित व पल्लवित छत्रछाया में ही सारे भेदभाव को भुलाकर हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि अन्य वैश्य समुदायों के लिए कमलापुरीवैश्य जन एक बेहतरीन उदाहरण बन सकें।
टिप्पणियां