नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंदा
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को भीषण हादसा हो गया है. शराब के नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
हादसे में आरोपी ड्राइवर भी घायल
मितौली थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक कार के ड्राइवर ने शनिवार को अलग-अलग जगह पर 6 लोगों रौंद दिया. हादसा मितौली थाना इलाके के कस्ता से लेकर शिवाला तिराहे के बीच हुई है. वहीं, इस हादसे में आरोपी ड्राइवर भी घायल हो गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम विनीत उपाध्याय एसडीएम मितौली ने बताया कि आरोपी ड्राइवर हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी के इलाज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फर्रुखाबाद में भीषण हादसा, एक की मौत
वहीं, फर्रुखाबाद में शनिवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाएं और एक युवक घायल हो गए. इसके बाद घालयों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय सलहज निशा के रूप में हुई है. वहीं, सूचना के बाद अस्पताल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां