गोमती नगर विस्तार में छ: मोटर गैराज समेत 13 अवैध निर्माण सील

तो वहीं दुबग्गा में अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसा

गोमती नगर विस्तार में छ: मोटर गैराज समेत 13 अवैध निर्माण सील

लखनऊ। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान गोमती नगर विस्तार में छ: मोटर गैराज व कार वाशिंग सेंटर समेत गोमती नगर, चिनहट व गोसाईंगंज में 13 अवैध निर्माण सील किये गये। वहीं, दुबग्गा में एक अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही की गयी। 

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आवासीय योजनाओं में अवैध रूप से संचालित मोटर गैराज,कार बाजार व कार वाॅशिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 व चार में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्डों में संचालित ऐसे छ: अवैध मोटर गैराज/कार वाशिंग सेंटर को चिन्हित किया गया था। जिसे गुरूवार को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया। 

इसके अलावा विनीत कुमार द्वारा गोमती नगर के विशाल खण्ड में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल, सुहैल हैदर व वाहिदा हैदर द्वारा विनीत खण्ड में 650 वर्गमीटर क्षेत्रफल तथा शालिनी रस्तोगी व शानू रस्तोगी द्वारा विनीत खण्ड में 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिन्हें विहित न्यायालय के आदेशों के क्रम में सील कर दिया गया।

चार व्यावसायिक निर्माण सील
जोनल अधिकारी ने बताया कि मनोज पुरवार, शुभम व अन्य द्वारा गोमती नगर के विकल्प खण्ड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, डाॅ0 मनीष कुमार द्वारा चिनहट के ग्राम-जुग्गौर में अयोध्या रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।

इसी तरह राकेश सिंह व प्रशांत सिंह द्वारा गोसाईंगंज के ग्र्राम-दुलारमऊ में शहीद पथ के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जबकि, बंशीलाल व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के कबीरपुर में 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिन्हें प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।

दुबग्गा में अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शिव कुमार व अन्य द्वारा दुबग्गा के बनिया खेड़ा कटौली में लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए कार्यवाही के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान जनता आधी रात सड़क पर उतरी अघोषित विद्युत कटौती से परेशान जनता आधी रात सड़क पर उतरी
अधिकारियों के छूटे पसीने,पुलिस से भी हुई बहस,4 घंटे बाद खुला जामझांसी। महानगर में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है।...
झांसी मंडल में ऑपरेशन सिन्दूर के वीर जवानों को समर्पित भारतीय रेलवे की अनूठी पहल
योग्य अध्यक्ष नहीं मिलने पर गठित हुई चार सदस्यीय 'लीडरशिप कमेटी'
नदिया के अमृत भारत रेलवे स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड
मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई नगर निगम का नोटिस
अमेरिका में खेलेंगे ताईक्वांडो खिलाड़ी व प्रयागराज में तैनात सिपाही ऋषी राय