आज मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी जिलों में हीटवेव का अलर्ट

आज मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी जिलों में हीटवेव का अलर्ट

जयपुर । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में गुरुवार देर शाम मौसम ने करवट ली। जयपुर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं जिलों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर तेज हवा चली। झुंझुनूं और अलवर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान में तेज बढ़ोतरी देखी गई। इन जिलों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज से राज्य में मौसम फिर साफ रहेगा, लेकिन 6 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में लू (हीटवेव) चलने की आशंका है। बीते 24 घंटों में दिनभर धूप तेज रही, जिससे तापमान में वृद्धि हुई। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में दिन के समय अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि शाम होते-होते बादलों की आमद और हल्की ठंडी हवा ने मौसम को सुहावना बना दिया।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा, जबकि 6 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव की शुरुआत हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए 6 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 7 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति   आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति  
ग्वालियर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे...
माय रीवा सिटीजन ऐप का  मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में  सीएसके को 2 रन से हराया
 एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण