फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रिमांड पर व एक को कोर्ट ने भेजा जेल

फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रिमांड पर व एक को कोर्ट ने भेजा जेल

अजमेर। अजमेर एसओजी ने फर्जी डिग्री के मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन और सेक्शन ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। एसओजी ने डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। वही सेक्शन ऑफिसर को जेल भेज दिया है। हालांकि, पूर्व में एसओजी ने दो महिला कैंडिडेट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें मेवाड़ यूनिवर्सिटी का डीन शामिल था। एसओजी ने यह पूरी कार्रवाई आरपीएससी की हिंदी लेक्चरर भर्ती 2022 में हुए फर्जीवाड़े को लेकर की है।

दिल्ली से यह फर्जी डिग्रियां तैयार करवाता था
जानकारी के अनुसार, अजमेर एसओजी के एडिशनल एसपी मुकेश सोनी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। सोनी के नेतृत्व में टीम ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डिप्टी कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन सुशील शर्मा और सेक्शन ऑफिसर राजेश सिंह को 5 जून को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को 6 जून को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सुशील शर्मा को 11 तारीख तक रिमांड पर लिया है। वही सेक्शन ऑफिसर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। एसओजी सूत्रों के अनुसार, इस पूरे फर्जीवाड़ी में एक बड़ा नेटवर्क है। जिसमें जल्द अन्य गिरफ्तार भी होगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी का डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन दिल्ली से यह फर्जी डिग्रियां तैयार करवाता था। एसओजी पूछताछ में दोनों आरोपियों से कई खुलासे हुए हैं। हालांकि एसओजी की टीम सुशील शर्मा से रिमांड के दौरान अन्य तथ्यों के बारे में भी पूछताछ में जुटी है।

दो महिला कैंडिडेट सहित 5 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
आरपीएससी ने हिंदी लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जीवाड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें एसओजी ने कैंडिडेट ब्रह्माकुमारी व कमला कुमारी को गिरफ्तार किया था। दोनों महिला कैंडिडेट ने आरपीएससी की परीक्षा में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लगाई थी। जिसमें आयोग की जांच में दोनों महिला कैंडिडेट पकड़ी गई थी। एसओजी के द्वारा दोनों महिला कैंडिडेट से पूछताछ के बाद दो युवकों के नाम सामने आए थे। जिस पर भी एसओजी ने कार्रवाई करते हुए सरकारी टीचर दलपत सिंह और डॉ सुरेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद एसओजी ने 2 महीने पूर्व कार्रवाई करते हुए मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी
प्रयागराज : गंगा के किनारे आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अवधूतों को नागा दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो...
Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
मुंबई लोकल: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों रहेंगी प्रभावित
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?