बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट, 11 अप्रैल से मिल सकती है राहत

बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट, 11 अप्रैल से मिल सकती है राहत

जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। अब दिन के साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। राज्य के कुछ शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। फलोदी में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जोधपुर और उदयपुर में रात का तापमान 26 डिग्री से नीचे नहीं गया। जैसलमेर और बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्रए जयपुर के अनुसार यह भीषण गर्मी 9 अप्रैल तक जारी रहेगी। हालांकि 11 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बादल छाने, आंधी चलने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री और जैसलमेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 8 डिग्री अधिक है। वहीं श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, नागौर, बारां और पाली सहित अधिकांश जिलों में तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर में रात का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री से नीचे नहीं आया। मौसम विभाग ने 9 अप्रैल तक ‘वार्म नाइट’अलर्ट जारी किया है। 10 अप्रैल को कुछ राहत की संभावना जताई गई है, जब केवल श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। 11 अप्रैल से मौसम में बदलाव के साथ कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका... दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है। जहरीले पदार्थ...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग
 पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा
 कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
वाणिज्य उद्योग मंत्री देवांगन आज कोरबा में  विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन