कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित पांच हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित पांच हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) एवं थाना अटलबन्ध पुलिस की टीम ने भरतपुर जिले में बड़ी कार्रवाई कर बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित पांच हजार के इनामी गैंगस्टर-हिस्ट्रीशीटर कौशलेंद्र उर्फ कौशल (30) निवासी हन्तरा थाना अटलबन्ध को अवैध हथियारों सहित पकड़ा है। बदमाश के पास से टीम ने एक देशी पिस्टल मय पांच कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो देशी कट्टे 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि एक टीम को इनामी अपराधियों की सूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए भरतपुर रेंज की ओर रवाना किया गया था। जहां एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित पांच हजार के इनामी गैंगस्टर-हिस्ट्रीशीटर कौशलेंद्र उर्फ कौशल किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला है। इस सूचना पर अटलबन्ध थाना पुलिस जाब्ते को साथ लेकर टीम ने अलख झलख बगीची क्षेत्र से इनामी बदमाश कौशलेंद्र उर्फ कौशल को अवैध हथियारों की खेप सहित दबोच लिया। इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल, कृपाल जघीना व वरुण चौधरी अजमेर के बीच भरतपुर में वर्चस्व को लेकर आपस में गैंगवार चल रही है। इसके कारण जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित रहती है। कौशलेंद्र की गिरफ्तारी होने से आम जन में पुलिस का इकबाल बुलंद होगा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां