ब्रह्मकुमारी रतनमोहिनी के देवलोक गमन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

ब्रह्मकुमारी रतनमोहिनी के देवलोक गमन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आध्यात्मिक संगठन ब्रह्मकुमारी की मुख्य प्रशासिका ब्रह्मकुमारी रतनमोहिनी जी के असामयिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि ब्रह्माकुमारी की मुख्य प्रशासिका, श्रद्धेय दादी माँ रतनमोहिनी जी के निधन के दुखद समाचार से हृदय व्यथित है। आपका चले जाना सम्पूर्ण आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज के कल्याण एवं सशक्तिकरण की दिशा में दादी जी द्वारा किए गए कार्यों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त अनुयायियों व साथियों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां