जयशंकर ने प्रधानमंत्री को अपनी लिखी पुस्तक 'व्हाई भारत मैटर्स' की पहली प्रति भेंट की

जयशंकर ने प्रधानमंत्री को अपनी लिखी पुस्तक 'व्हाई भारत मैटर्स' की पहली प्रति भेंट की

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी लिखी पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ (भारत महत्व क्यों रखता है) की पहली प्रति भेंट की।

विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, “अपनी पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ की पहली प्रति पीएम नरेन्द्र मोदी को आज शाम भेंट करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

‘व्हाई भारत मैटर्स’ 3 जनवरी से उपलब्ध होगी।
इससे पहले की गई एक पोस्ट में पुस्तक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा था कि 2023 भारतीय कूटनीति के लिए असाधारण रहा है। इस दौरान उपजी चुनौतियों और परिणामों की सराहना करने का सही अर्थ यह है कि हम विश्व और भारत में चल रहे परिवर्तन को समझें। उस संबंध में रामायण के परिप्रेक्ष्य में कुछ विचार प्रस्तुत किये हैं और विदेश नीति पर बातचीत में योगदान देने का प्रयास है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां