धमतरी के सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा देवपुर का उपस्वास्थ्य केंद्र

मरीजों हो रहे परेशान, ग्रामीणों ने कहा व्यवस्था में हो सुधार

धमतरी के सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा देवपुर का उपस्वास्थ्य केंद्र

धमतरी । ग्राम पंचायत देवपुर में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। इसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर पंचायत प्रतिनिधि आठ अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां शासकीय प्राथमिक शाला देवपुर में नए भवन स्वीकृति, माध्यमिक शाला के जर्जर भवन मरम्मत, शासकीय हाईस्कूल काे उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में करने, नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन और कर्मचारियों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत के सरपंच देवलाल साहू, आत्मा राम ध्रुव, नीता देव यदु ने बताया कि ग्राम पंचायत देवपुर में सत्र 2023 - 24 में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। जिसमें ग्राम पंचायत देवपुर, ग्राम पंचायत सारंगपुरी और ग्राम पंचायत ढिमरटिकुर के ग्रामीण उपचार कराने आते हैं। स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं होने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन महिला सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य सुविधा मिलने में मरीजों को समस्या हो रही है। भवन के अभाव में सामुदायिक भवन में उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित है। यहां पर्याप्त जगह नहीं मिलने से मरीज परेशान हैं। शासन-प्रशासन से स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने की स्वीकृति और नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी पुरूष और महिला की नियुक्त करने की मांग करते हैं। तीन साल से शासकीय प्राथमिक शाला के नए भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला भवन विहीन हो चुका है। इसका संचालन माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में किया जा रहा है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है।

यशवंत साहू, चंद्रभान साहू, देवकी साहू, पिंगला साहू, चेतन लाल यदु, मेहतरु यादव, अखिलेश, लोकनाथ ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से पहले नया स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति दी जाए। शासकीय हाईस्कूल देवपुर का उन्नयन हायर सेकेंडरी में करने 2023 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। जिसका आज दो साल बाद भी उन्नयन नहीं हो सका है। जिसकी वजह से 10 वीं उत्तीर्ण करके बच्चे 11 वीं में प्रवेश के लिए भटक रहे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका... दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है। जहरीले पदार्थ...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग
 पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा
 कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
वाणिज्य उद्योग मंत्री देवांगन आज कोरबा में  विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन