आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरु
रायपुर ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से हिंदी विषय से शुरु हुई। दसवीं वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 23 हजार 227 नियमित और 7 हजार 330 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 2 हजार 523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इन केंद्रों में बारहवीं और दसवीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा हो रही है।
परीक्षा का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस बार 12वीं की तुलना में 10वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।माशिम ने मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली है। 15 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।एक मार्च से 14 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं प्रथ्म चरण में भेजी जाएंगी। इनका मूल्यांकन 15 मार्च से से शुरू कर दिया जाएगा। 15 मार्च से अंतिम तिथि तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दूसरे चरण में भेजी जाएंगी।इनका मूल्यांकन बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अर्थात मार्च अंत से जांची जाएंगी।नतीजे मई के पहले पखवाड़े में घोषित करने की योजना है।
टिप्पणियां