चित्रांश जन कल्याण समिति ,अंबेडकर पथ,पटना के बैनर तले श्री चित्रगुप्त पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाई भोज 

चित्रांश जन कल्याण समिति ,अंबेडकर पथ,पटना के बैनर तले श्री चित्रगुप्त पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाई भोज 

पटना। चित्रांश जन कल्याण समिति ,अंबेडकर पथ,पटना के बैनर तले श्री चित्रगुप्त पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाई भोज के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमे सांसद श्री आर. के. सिन्हा व माननीय विधान सभा सदस्य श्री ऋषिराज सिन्हा और अन्य गण्यमान व्यक्ति आये । दिनांक १६.११.२३ को दो बजे सहाय सदन , बेली रोड विसर्जन के लिए पटना के विभिन्न स्थानों से एकत्र होकर नौजार घाट ,पटनासिटी पर एक साथ होगी 
 
                 उपस्थित सांसद व विधायक और गण्यमान व्यक्तियों को अंग वस्त्र देकर समानित की गई साथ ही कलाकारों को प्रोत्साहन राशि देकर हौसला अफजाई  भी की गई ।वहींअध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा , उपाध्यक्ष देवेंद्र लाल , महामंत्री एन.के.श्रीवास्तवा, संगठन महामंत्री मिथिलेश कुमार सिन्हा आदि

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां