मिल्कीपुर विधानसभा में प्रचार करेंगी प्रदेश महासचिव महिला जूही सिंह
मिल्कीपुर सीट पर भाजपा से लेकर सपा पूरी ताकत झोंकने में जुटी
पार्टी की नीतियों और पीडीए को एक साथ लेकर करेंगे प्रचार
रायबरेली। प्रदेश से लेकर देश तक में चर्चा का विषय बनी अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा से लेकर सपा तक अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हई है। समाजवादी पार्टी भी अपनी इस सीट को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती है। सांसद अवधेष प्रसाद की इस विधानसभा सीट को जीतने के लिए पूरी टीम उतार दी है।
समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकारिणी की तरफ से भी गैरजनपदों के प्रदेष पदाधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेष अध्यक्ष महिला रीबू श्रीवास्तव ने जिले के बस स्टाॅफ निवासी प्रदेष महासचिव जूही सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें मिल्कीपुर विधानसभा में पार्टी को जीताने के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी पर प्रदेष महासचिव महिला जूही सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियों और पीडीए को एक साथ लेकर चलते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी गई थी, उसका निर्वाहन किया गया था। समाजवादी पार्टी की जीत के लिए वहां की महिलाओं से लेकर नौजवानों तक को भाजपा की गलत नीतियों से अवगत कराया जाएगा।
टिप्पणियां