ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी जारी
बदायूँ। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी की गयी है। इस संशोधित समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन करने तथा वितरण हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूँ से पासवर्ड प्राप्त करने हेतु अन्तिम तिथि 01 जनवरी तक निर्धारित की गयी है। सम्बन्धित विश्वविद्यालय एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु अन्तिम तिथि 10 जनवरी तक निर्धारित की गई है। दशमोत्तर कक्षा में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जनवरी तक निर्धारित की गयी है। छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन में की गयी त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में दिनांक 13 जनवरी तक निर्धारित की गई है। छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किए जाने हेतु अन्तिम तिथि 16 जनवरी तक निर्धारित की गयी है। शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित निरस्त किए जाने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी तक निर्धारित की गई है। संदिग्ध संदेहास्पद डाटा के सम्बन्ध में कार्यवाही की तिथियों के बारे में उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को ठीक करने की तिथि 02 फरवरी से 09 फरवरी तक निर्धारित की गयी है। छात्र छात्राओं द्वारा सही आवेदन पत्रों को जमा करना एवं शिक्षण संस्था द्वारा पुनः सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 12 फरवरी तक निर्धारित है। उन्होंने जनपद की समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि तदानुसार निर्धारित समयान्तर्गत शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत समस्त वर्गों के पात्र छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन कराते हुए अपने स्तर की कार्यवाही भी निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियां