नीतीश का राजपाट खत्म हो रहा' : उपेंद्र कुशवाह
By Bihar
On
बिक्रमगंज(रोहतास) l काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी में आयोजित रालोजद पार्टी के दलित सम्मेलन में शुक्रवार को पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से आने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की। बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आने वाले चुनावों के बाद देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया। राष्ट्रीय लोक जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा गोड़ारी में दलित सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के देवानंद राम और संचालन प्रदेश महासचिव महेंद्र बैठा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अशोक राम, उपाध्यक्ष जितेंद्र राम ने दीपप्रज्वलन कर दलित सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दलित स्वाभिमान सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दलित समाज के लोग वोट देने में सबसे अधिक और आगे रहते हैं, लेकिन हिस्सा लेने में पीछे रहते हैं। कारण आप अपनी शक्ति नहीं पहचान पाते। आपको आगे आने की जरूरत है। माला पहनाने वाले वोट का लाभ ले लेते हैं, लेकिन दलित वंचित रह जाते हैं। आप लोग कमर कस लें कि लोकसभा के चुनाव में पुन: नरेंद्र मोदी का ही सरकार बनाएंगे और मोदी सरकार बनेगी, यह निश्चित भी है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यायपालिका से डरे लोगों से बचें। जनहित के लिए जाति जनगणना किया गया। मेरी पार्टी विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं करती। आप सभी कन्फ्यूजन में नहीं रहें और नरेंद्र मोदी का सहयोग करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजपाट समाप्त होने जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है। लालू यादव के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि दलित समाज के लोग तो इस लाभ से बिल्कुल ही वंचित हैं। अपना विकास करना है तो अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें। लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू ने कहा था कि गईया-बकरियां चरती जाए; मुनिया-बिटिया पढ़ती जाए। जहां अभी गईया-बकरियां चर रही हैं, लेकिन बिटिया नहीं पढ़ पाती है। हमारा समाज बुरे हालात से गुजर रहा है। बदलाव की आवश्यकता है। आप सभी पार्टी को मजबूत बनाएं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आपके विकास के साथ खड़ी है। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश सिंह, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र तिवारी काराकाट विधानसभा क्षेत्र से आए लोग मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 12:22:23
नई दिल्ली। सर्विस सेक्टर की कंपनी ऐश अल्फा टेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने...
टिप्पणियां