मिडिल स्टार ने अमधनपुर को 46 रनों से हराया
दौड़ मे सन्या, सोनम, निसार और प्रिन्स चमके
बस्ती - बीआरसी हरैया के प्रांगण में चल रही आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद धर्मध्वज सिंह और शिक्षकों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारम्भ किया। बुधवार को सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए खेल संयोजक वरुण सिंह और प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि क्रिकेट में अमधनपुर को मिडिल स्टार हरैया ने 46 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिल स्टार हरैया ने निर्धारित छः ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाया जवाब में अमधनपुर तीन विकेट के नुकसान पर मात्र 78 रन बना सकी। मिडिल स्टार की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए महावीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंद में 100 रनों जी नाबाद पारी खेली। दौड़ 100 मी. जूनियर बालिका वर्ग में सान्या त्रिपाठी प्रथम तथा प्रिया द्वितीय स्थान, 100 मी. सीनियर बालिका वर्ग में सोनम प्रथम और साधना द्वितीय स्थान, 100 मी. जूनियर बालक वर्ग में निसार प्रथम और नीरज द्वितीय स्थान, 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रिंस सिंह प्रथम और बरकत अली द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में हरिवंशपुर ने उमरिया गोप्तार तथा चोरखरी ने हाही को हराया। गिरजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, अमरचंद वर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार आदि निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंगार ओझा, शक्तिदीप पाठक, डॉ योगेश शुक्ल, भीमसेन, अमरनाथ मौर्य, रवीश कुमार मिश्र, विनोद त्रिपाठी, हरी सिंह, चंद्रिका , नीरज शुक्ल, दीपक पाण्डेय, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, कपिल देव, अतुल सिंह, सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां