दुष्कर्म के आरोपी के साथ एसओजी टीम की मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों पैरों पर लगी गोली
कौशाम्बी । जिले में तीन दिन पहले हुये दुष्कर्म पीड़िता की हत्या के आरोपी से SOG और पुलिस की टीम के साथ शनिवार की भोर में फिर मुठभेड़ हुई है,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस और SOG टीम को आरोपियों के छिपने की जानकारी मिली,जिसपर पुलिस टीम ने यमुना नदी के कछार इलाके में घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिए,पुलिस टीम और हत्यारों के बीच कछार में मुठभेड़ शुरू हो गई।पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू कर दी,6 थानों की पुलिस फोर्स के साथ ASP समर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे ,इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के दोनो पैर में गोली लगी है,घायल आरोपी को पुलिस पकड़कर जिला अस्पताल ले जा रही है।वही गुरुवार को मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अरेस्ट हुआ था,घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिन्हे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
टिप्पणियां