दरगाह मेला परिक्षेत्र के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सै. सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह पर 30 मई से 30 जून 2024 तक चलने वाले वार्षिक जेठ मेला-2024 में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी जाती है। मेला में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने निम्नलिखित अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में निर्धारित स्थल पर लगायी जाती है।

रेड जोन स्थल चौकी मजार शरीफ के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी व अधि. अभि. स.ड्रे.ख. प्रथम जय प्रकाश वर्मा, पुलिस चौकी टाडा बगिया के लिए अधि. अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 संदीप कुमार, व सहा. अभि. स.न.ख-3 सौरभ सिंह, पुलिस चौकी ठाकुर बाग के लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार, सहा. अभि. स.न.ख-3 अनुपम सिंह को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इनके प्रभारी निरीक्षक पुलिस लाइन ब्रम्हा गौड़ होगें।

ऐलो जोन पुलिस चौकी कदम रसूल के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौरा शिव शरण सैनी पुलिस चौकी नुमाइश के लिए सहा.अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-3 राणा प्रताप यादव व बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसी प्रकार दरगाह परिसर में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय/कन्ट्रोल रूम जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार, सहायक चकबन्दी अधिकारी कौशल कुमार, अधि. अभि. स.न.ख.-1 हर्ष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, सहायक अभि. स.ड्रे. ख. प्रथम योगेश कुमार सागर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय व बीडीओ रिसिया रणजीत को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इनके प्रभारी निरीक्षक पुलिस लाइन मोहम्मद हंजल अंसारी होगें।

ग्रीन जोन पुलिस चौकी चुंगी नाका के लिए सहा. अभि. स.ड्रे.ख.-7 विवेक बरनवाल, रेलवे क्रासिंग, सहायक अभि. स.ड्रे. ख. प्रथम सुमित सचान, बीबी जौहरा, सहा. अभि. स.न.ख.-5 गोविन्द जी कल्लौल, पलरी बाग सहा. अभि. स.ड्रे.ख.-1 बजरंग बहादुर पाल, नूसी क्लीनिक सहा. अभि. स.न.ख.-1 सन्दीप चौहान, गुल्लावीर रेलवे क्रासिंग सहा. अभि. स.न.ख.-4 महेश राम, अनारकली सहा. अभि. स.न.ख. पलट नरायन व सहा. अभि. ग्रा.अभि.वि. नौमी लाल, सरबतही मस्जिद सहा. प्र.जि.उद्योग प्रोत्साहन  जगदीश यादव, सुहेलदेव के लिए बीडीओ चित्तौरा राज किशोर,  हठीला सहा.वि.अधि. चित्तौरा अशोक कुमार श्रीवास्तव व अधि. अभि. स.न.ख.-1 प्रशान्त गौतम को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

इनके प्रभारी निरीक्षक अपराध विनोद कुमार राव होगें।उपरोक्तानुसार तैनात मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि मेला से सम्बन्धित प्रमुख मार्गाे एवं स्थलों तथा दरगाह मेला परिसर के अन्दर/जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करेंगें। समस्त तैनात मजिस्ट्रेट, अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी जायरीन के बीमार पड़ने पर मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच

(मो0नं0-9454455262) से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल समुचित उपचार हेतु प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायेगे। मेला परिसर में किसी भी स्थान पर गन्दगी दृष्टिगोचर होने पर तत्काल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बहराइच (मो0नं0-8189078341) से सम्पर्क स्थापित कर समुचित साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करेगे।

मेला परिसर में कहीं भी अग्निकाण्ड की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बहराइच (मो0नं0-9454418331) से सम्पर्क स्थापित कर अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। मेले में तैनात अधिकारी आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जबकि नगर मजिस्ट्रेट मेला प्रभारी रहेगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट जेठ मेला के ओवर आल प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ओवर आल सह पुलिस प्रभारी रहेंगे जो मेले में तैनात सभी अधिकारियों से समन्वय रखते हुए शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगें।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत