वाहनों के कागजात रखने को ले किया जागरूक
On
ललितपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर आम जन-मानस, वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को यातायात नियमों एवं वाहन के प्रपत्रों के रख-रखाव हेतु डीजीटल प्लेटफार्म डीजी लॉकर, एम-परिवहन के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल, पीडि़त व्यक्ति के मदद हेतु गुड सेमेरिटन के बारे में जागरूक किया गया।
ई-रिक्शा में पी.ए. सिस्टम लगाकर प्रत्येक दिन आम जनमानस को यातायात नियमों के बारें में जागरूक किया जा रहा है। आम जनमानस वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबंधित है, का उपयोग न करें, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काफी फिल्म का उपयोग न करें,
03 सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें, वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलायें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखे। तथा नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई- स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 14:52:41
पूर्वी सिंहभूम। बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक से सटे गेरूआ टोला चिरुगोड़ा में 55 वर्षीय हाड़ीराम मुर्मू ने फंदे से...
टिप्पणियां