सांड के हमले से गौशाला पर काम कर रहे श्रमिक की मौत
बस्ती (गौर) - गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजगवा जंगल के गौशाला पर काम कर रहे श्रमिक को सोमवार शाम एक बिगड़ैल सांड ने मार डाला ।इसी ग्राम सभा के बजहिया निवासी 50 वर्षीय राम लुटावन गायों को चारा डाल रहे थे। उसी समय गौशाला से बाहर चल रहा बिगड़ैल सांड जाली फांद कर अंदर आ गया और राम लुटावन पर हमला कर दिया ।जब तक लोग कुछ समझ पाते सांड ने उनके सीने पर पांव रख दिया ।इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई गौशाला में मौजूद उनके बड़े भाई रामदास ने यह देखकर शोर मचाया ।इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और सांड को खदेड़ा । अजगवा जंगल के प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी ने बताया। कि इस गौशाला में पर दोनों भाई डेढ़ वर्ष से कम कर रहे थे । टिनिच चौकी प्रभारी सचिंद्र ने बताया राम लुटावन के भाई रामदास ने तहरीर दे दी है ।शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।भानपुर तहसील की नायब तहसीलदार पूजा वर्मा व सलटौआ के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार श्रीवास्तव ,लेखपाल सचिन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
टिप्पणियां