चीन के विदेश मंत्री किंन गैंग के लापता होने के पीछे पुतिन का हाथ?

चीन के विदेश मंत्री किंन गैंग के लापता होने के पीछे पुतिन का हाथ?

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने के पांच महीने बाद अब निक्केई एशिया ने एक बड़ा धमाकेदार रहस्योद्घाटन किया है. जिसमें कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप के कारण चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने विदेश मंत्री को गायब करने लिए मजबूर होना पड़ा. ‘निक्केई एशिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आशंका है कि किन गैंग रूस के ‘स्पाई वॉर’ का शिकार हो गए हैं. किन गैंग चीन की विदेश नीति को रूस से दूर यूक्रेन के पक्ष में चला रहे थे, जिससे पुतिन काफी नाराज थे. यह सब मई में शुरू हुआ जब एक चीनी प्रतिनिधिमंडल ने यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की.

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रूस में पूर्व चीनी राजदूत ली हुई ने किया था. यह बैठक पहला संकेत थी कि बीजिंग रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) में अपना रुख बदल रहा है. उस बैठक के ठीक बाद चीन ने जी-7 बैठक में जापान जाने के लिए जेलेंस्की को चीनी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की भी अनुमति दी. उस बैठक में जेलेंस्की ने रूस पर जमकर निशाना साधा और दुनिया से अधिक समर्थन और सहायता की अपील की. यह फिर से रूस को अच्छा नहीं लगा. यह वह समय था जब चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई थी. इस सबने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परेशान कर दिया.

पुतिन का दांव
रूस ने बीजिंग को दी गुप्त सूचना दी कि किन गैंग का अमेरिका से करीबी संबंध हो सकता है. यह दावा संभवतः कुछ ठोस सबूत के साथ आया, जिसने शी जिनपिंग को ठोस कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया. यह साफ नहीं है कि रूसी खुफिया विभाग ने चीन को क्या सबूत दिये थे. सबसे अधिक संभावना है कि यह एक हाई-प्रोफाइल चीनी टीवी एंकर के साथ किन के विवाहेतर संबंध के बारे में था. पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक किन को अमेरिका में एक सरोगेट मां की मदद से टीवी एंकर से एक बच्चा हुआ था. यह महिला अमेरिका और ब्रिटेन में रह चुकी थी. 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कसबा कांड में पीड़िता को किया गया था फोन, जांच में जुटी पुलिस कसबा कांड में पीड़िता को किया गया था फोन, जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता । दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में एक नया मोड़...
वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
 जूता दुकान की निर्माणाधीन इमारत से ठेकेदार का शव बरामद
कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
माली में सात शहरों पर आतंकी हमला, तीन भारतीयों का अपहरण
स्टॉक मार्केट में प्रो एफएक्स की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट