फ्रांस: पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, AI समिट में होंगे शामिल
By Tarunmitra
On
पेरिस: पीएम मोदी पेरिस पहुंच गए हैं। यहां भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया है। बता दें कि पीएम मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हैं। यहां वह AI समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पेरिस पहुंचने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ी देर पहले पेरिस में उतरा। यहां विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं, जो एआई, तकनीक और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।'
क्या है कार्यक्रम?
पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। इस रात्रिभोज में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन
पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे और बुधवार को प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे।
रणनीतिक लिहाज से अहम है मार्सिले
रणनीतिक रूप से मार्सिले बेहद अहम शहर है और भारत मार्सिले बंदरगाह का उपयोग करने का इच्छुक भी है। खास बात यह है कि यहां किसी अन्य विदेशी शक्ति की कोई भूमिका या उपस्थिति नहीं है। मार्सिले का बंदरगाह फ्रांस का सबसे बड़ा बंदरगाह है और भूमध्य सागर में सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है। यह बंदरगाह फ्रांस के आयात और निर्यात में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के बीच माल की आवाजाही के लिए प्रवेश द्वार के रूप में भी देखा जाता है।
कैडारैचे का दौरा करेंगे
मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है।
Landed in Paris a short while ago. Looking forward to the various programmes here, which will focus on futuristic sectors like AI, tech and innovation. pic.twitter.com/eZzBDC52cQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2025
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
22 Mar 2025 05:58:41
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित पान खेड़ा गांव में शुक्रवार की रात डबल मर्डर की वारदात से दहशत का माहौल...
टिप्पणियां