अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला 

 अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला 

पेशावर: पाकिस्तान में आतंक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। 

बंदूकधारियों ने घात लगाकर किया हमला
अधिकारियों बताया कि बंदूकधारियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने ने बताया कि किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मारा गया टीटीपी का कुख्यात कमांडर
वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के एक अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कुख्यात कमांडर को मार गिराया गया। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हांगू के शानोरी इलाके में छापेमारी की थी। 

पाकिस्तानी सैनिकों पर लगातार हो रहे हैं हमले
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बलूचिस्तान ने इन दिनों पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। बलूच आर्मी लगातार पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बना रही है। 11 मार्च के बाद से कई पाक सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया है। हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा खतरे में नजर आ रही है। बलूच विद्रोही पाकिस्तानी सेना को टारगेट कर लगातार हमले कर रहे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सांबा। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम...
 कई शहरों में पाकिस्तान ने किया मिसाइल हमला
राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान को जवाब देने के बाद तनाव
दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग