डोरीगंज के रास्ते बड़े पैमाने पर यूपी जा रहा अवैध बालू , पटना व भोजपुर के स्टॉक लाइसेंसधारी अवैध कारोबार में शामिल
पटना व भोजपुर के स्टॉक लाइसेंसधारी पर केस दर्ज ,पुलिस मामले की कर रही छानबीन - एसपी
On
56 लाख रूपये का जब्त बालू गायब कर दिया माफिया ,वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
पटना ,भोजपुर, अरवल में स्टॉक के लाइसेंसधारियों ने बेच दिया बालू अब बेच रहे चालान ,शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं - सुत्र

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । बालू माफिया के काले कारनामे , पटना जिले में करोड़ों के जब्त अवैध बालू का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, और कार्रवाई की बात ही हो रही थी की इसी क्रम में सारण जिले में दो ऐसे मामले सामने आएं है जो सूबे के खनन विभाग मुख्यालय के टेक्निकल सिस्टम पर सीधा अटैक है। सारण जिले के डोरीगंज के रास्ते बड़े पैमाने पर अवैध बालू यूपी जा रहा है और इस कारनामे में पटना ,भोजपुर, अरवल के स्टॉक लाइसेंसधारी शामिल है। अवैध बालू जब्त के साथ पटना एवं भोजपुर के स्टॉक लाइसेंसधारी के खिलाफ डोरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। सारण एसपी कुमार आशीष ने कहां की अवैध बालू कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। दोनों दर्ज केस में स्पष्ट है की स्टॉक लाइसेंसधारी गलत और गैरकानूनी तरीके से चालान बिक्री कर रहें है ,जब्त किसी बालू लदे ट्रक में जीपीएस काम नहीं कर रहा था । मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाएं जाएंगे उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी । भोजपुर जिला खनन पदाधिकारी की मानें तो मामला संज्ञान में आया है, यह गंभीर मामला है । जांच कर स्टॉल लाइसेंसधारी के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा । पटना जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका ।
सारण जिले के एसपी कुमार आशीष को ऐसी सूचनाएं मिल रही थी की अवैध बालू फर्जी चालान के आधार पर डोरीगंज के रास्ते बड़े पैमाने पर बालू पार हो रहा है और जो अवैध बालू जब्त हुए है, एफआईआर दर्ज है उसे भी बालू माफिया चोरी कर बेच दे रहें है। सारण एसपी के निर्देश पर दिनांक 2 जुलाई 24 को डोरीगंज पुलिस और खनन निरीक्षक अंजनी कुमार ने समय संध्या 3 बजे रेड किया तो तीन बालू लदे पकड़ाया। तीनों का चालान मांगा गया तो केशव कंस्ट्रक्शन सिकरहट्टा भोजपुर, स्टॉक लाइसेंस नंबर 13 द्वारा निर्गत दिखाया गया जो 2 जुलाई 24 ,समय दोपहर 1 बजकर 47 ,48 मिनट पर निर्गत था। सिकरहट्टा( भोजपुर ) से डोरीगंज (सारण ) की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। इतने कम समय में दूरी तय करना संदिग्ध लगा। जीपीएस लोकेशन की मांग किया गया तो वाहन मालिक और ड्राइवर उपलब्ध नहीं कराया । इसके बाद कड़ी पूछताछ किया गया तो ट्रक मालिक और ड्राइवर ने स्वीकार किया की वह डोरीगंज में अवैध बालू लादे है और बालू का तीनों चालान केशव कंस्ट्रक्शन सिकरहट्टा भोजपुर से लिया है। पुलिस ने तीनों ट्रक और फर्जी तरीके से उपलब्ध कराएं गये तीनों चालान को जब्त कर लिया गया । खनन निरीक्षक अंजनी कुमार के दिये आवेदन पर पुलिस ने तीनों ट्रक मालिक ,चालक एवं स्टॉक लाइसेंस नंबर 13/24 ,केशव कंस्ट्रक्शन सिकरहट्टा भोजपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
दूसरी घटना भी डोरीगंज थाना से जुड़ा है। 1 लाख 35 हजार 820 घनफीट अवैध बालू को जब्त करते हुए डोरीगंज कांड संख्या 73/24 दर्ज किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जब्त बालू को माफिया लोग चोरी कर बेच रहे है। डीएसपी ,परिवहन पदाधिकारी व खनन निरीक्षक ने दिनांक 5 जुलाई को रेड किया तो एक ट्रक जब्त बालू को चोरी कर लादकर वहीं खड़ा रखा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया ,जब चालान की मांग किया तो स्टॉक लाइसेंसधारी हरेराम यादव ,नगरबिहटा द्वारा निर्गत पाया गया। जीपीएस लोकेशन की मांग की गयी तो उपलब्ध नहीं कराया गया । खनन निरीक्षक अंजनी कुमार के आवेदन पर डोरीगंज थाने में कांड संख्या 146/24 ,ट्रक मालिक ,ड्राइवर एवं स्टॉक लाइसेंसधारी एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है।
वहीं सुत्रों की मानें तो सूबे में बालू खनन 15 जून 24 से बंद होने के बाद स्टॉक पर बालू बिक्री होना है। बंदोवस्तधारियों के सेटली लाइसेंस पर भारी मात्रा में बालू स्टॉक है, जिसका ड्रोन द्वारा सर्वे व अन्य निरीक्षण में देर हुई । इस बीच में खुदरा स्टॉक लाइसेंसधारी (K लाइसेंस ) ने 16 जून से 5 जुलाई 24 तक स्टॉक का बालू अधिकांश बिना चालान के बिक्री कर दिया है। सभी खुदरा बालू बिक्रेता के पास चालान पर्याप्त मात्रा में बचा हुआ है एवं स्टॉक पर बालू नहीं है। खुदरा बिक्रेता K लाइसेंसधारी के चालान और बालू स्टॉक का मिलान किया जाएं तो बड़े स्तर पर घोलमाल उजागर होगा और इसमें खनन निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध है। हालाँकि इसकी सूचना खनन मुख्यालय के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गयी है। अब देखना है की संबंधित जिले के खनन पदाधिकारी खुदरा स्टॉक की जांच कर मिलान करते है की नहीं ,वहीं ऐसी सूचना है की एक एनजीओ ने तीनों जिले के बालू स्टॉक का जीओ टैंगिग तस्वीर लिया है और बड़े स्तर पर मामला को उजागर करेगी ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 12:22:23
नई दिल्ली। सर्विस सेक्टर की कंपनी ऐश अल्फा टेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने...
टिप्पणियां