गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस तिरंगा सौर्यदिवस के रूप में मनाया गया
On
फर्रुखाबाद। अमर शहीद ठाकुर गुलाब सिंह लोधी बलिदान दिवस का आयोजन कमालगंज स्थित अथ्यापक अनिल राजपूत के आवास पर गुलाब सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ब उन्हेंनमन कर तिरंगा शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसकी अध्यक्षता रामसरन राजपूत व संचालन नित्यप्रकाश वर्मा ने किया , अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने कहा कि अमर शहीद ठाकुर गुलाब सिंह लोधी के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य समाज के अन्य बलिदानियों के साहस व पराक्रम की जानकारियां दी।
उन्होंने सभी लोगों से मनमुटाव को छोड़कर एकजुटता बनाए रखने के लिए आग्रह किया , जिला सह प्रभारी अजय राजपूत फौजी ने कहा कि हम लोग आपसी लड़ाई झगडे बैरभाव छोड़कर आपस में प्रेम-भाव से रहना सीखें , और बंथलशाहपुर की घटना के बाद हम लोग तत्परता से न्याय दिलाने के लिए लगा हूं , भाजपा जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि शोषण अन्याय के विरुद्ध हम सभी लोग समूह में एकत्र होकर अधिकारियों से बात करें तभी सफलता मिलेगी , विक्रांतसिंह राना ने शराब बंदी के लिए सभी से आग्रह किया , मीडिया प्रभारी व महामंत्री अरविन्द राजपूत ने कहा कि वीरांगना रानी अबंतीवाई लोधी की जयंती 16 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से दीवाली की भांति मनाने की परंपरा शुरू करने का अनुरोध किया।
जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और हम सभी लोग एकजुट होकर रहें व जहां पर अन्याय हो रहा हो डटकर मुकाबला करो , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्ध्या राजपूत ने कहा कि लोधी महासभा के कार्यक्रमों में महिलाओं को शामिल होना चाहिए , अगले होने वाले कार्यक्रमों में अपने घरों से महिलाओं को अवश्य भेजें आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केशव राजपूत , तुलाराम राजपूत , रामनिवास पेनजान , अमर सिंह राजपूत , वीरू राजपूत , राजेंद्र सिंह राजपूत , सतीश राजपूत , सौदान सिंह राजपूत , मुन्ना लाल राजपूत , राम शंकर राजपूत , गीता राजपूत , वीरपाल सिंह राजपूत , शिवराम सिंह राजपूत , राकेश सिंह राजपूत आदि लोग शामिल हुए ।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 May 2025 09:33:31
ग्वालियर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे...
टिप्पणियां