गया कॉलेज प्रशासन द्वारा 472 छात्र-छात्राओ के रद्द किए गए नामांकन बिना शर्त लिया गया वापस
By Bihar
On
अभाविप गया कॉलेज, गया इकाई द्वारा मंगलवार को किए गए उग्र आंदोलन के बाद गया कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए 472 छात्र-छात्राओ के नामांकन बिना शर्त वापस ले लिया गया।अभाविप के गया कॉलेज, गया इकाई के अध्यक्ष हर्ष कुमार ने कहां कि कुलपति एवं कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित छात्र-छात्राओ का नामांकन रद्द करने का आदेश असंवैधानिक है।आज जिस तरह कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन मनमानी कर रही है उसे अभाविप बर्दाश्त नही करेगी।काॅलेज प्रशासन छात्र-छात्राओ का मोबाइल नंबर, अभिभावक का नंबर, पता एवं मेल आईडी होने के बावजूद उन्हे सुचना नही भेजे और उनका नामांकन रद्द कर दिया जाना नियम के विरुद्ध है।वही अभाविप महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहां कि बिहार कि सरकार और मगध विश्वविद्यालय प्रशासन पहले अपनी शैक्षणिक व्यवस्था सुधारे उसके बाद हिटलर शाही करें। उक्त मौके पर प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, महानगर मंत्री विनायक कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अंकित कुमार, हर्ष कुमार, आशीष कुमार, रोशन कुमार शुभम कुमार दित्य मिश्रा अमित कुमार राजकुमार, कुश कुमार, अंशु कुमार, सूर्यांश कुमार, मयंक कुमार, शिव शक्ति पांडे, राहुल कुमार विवेक कुमार आदि मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 14:52:41
पूर्वी सिंहभूम। बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक से सटे गेरूआ टोला चिरुगोड़ा में 55 वर्षीय हाड़ीराम मुर्मू ने फंदे से...
टिप्पणियां