गांधी ने भी श्रमदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी: रविन्द्र कुमार

गांधी ने भी श्रमदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी: रविन्द्र कुमार

रुड़की/लंढोरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हज्जरपुर में प्रारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में गांव  हज्जरपुर के गणमाननीय व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया  जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण कुमार हरित ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंच का संचालन डॉ. तरुण कुमार गुप्ता ने किया।

प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने सात दिवसीय शिविर में बताया कि श्रमदान जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए हर व्यक्ति को श्रमदान अवश्य करना चाहिए। गांधी ने भी श्रमदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद इरफान ने बताया कि आगामी दिनों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें मतदाता जागरूकता रैली भी गांव में निकाली जाएगी। इसी के साथ अन्य दिनों में पर्यावरण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा और साथ में वर्तमान समय को देखते हुए साइबर क्राइम और साक्षरता अभियान भी चलाया जाएगा। इसी क्रम में प्रतिदिन विशेष शिविर में बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम सहयोगी डॉ. हिमांशु कुमार ने भी बताया कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के शिविर का हिस्सा बनने से छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर  और स्वावलंबी  बनते हैं। प्रथम दिन में छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण विद्यालय में श्रमदान किया जगह-जगह पौध रोपण भी किए गए और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई। इसी श्रृंखला में छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में भी बताया गया जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार अवसर भी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से डॉ. किरण शर्मा एवं डॉ. धर्मेंद्र कुमार को भी आमंत्रित किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री
नई दिल्ली। एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में...
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह