दो दिवसीय खेल महाकुंभ का पूर्व विधायक जय चौबे करेगे शुभारंभ।
संत कबीर नगर, जिले के दक्षिण छोर पर स्थित नाथनगर में प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान एस आर इंटरनेशनल स्कूल में हर वर्ष की भाती इस वर्ष,स्कूल कैंपस में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
खेल महाकुंभ का उद्घाटन पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा किया जाएगा।
एस आर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होने वाले खेल को लेकर।बच्चों में काफी उत्साह दिखा है, बच्चों ने अपने पसंदीदा गेम में प्रतिभा करने के लिए जमकर पूर्वअभ्यास किया है। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राएं एथेलेटिक्स, वालीबाल, क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन,शतरंज जैसे गेम में प्रतिभाग करेगे।
इस अवसर पर एस आर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निर्देशक व पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा पूरे वर्ष छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करते है। इस 2 दिन चलने वाले खेलकूद कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास पर हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहता है,जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना बेहतर प्रतिभागी कर सकें उन्होंने कहा की जिस तरह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश का नाम रोशन किया जाता है, ठीक उसी तरह खेल में बेहतर प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया जा सकता है।
टिप्पणियां