अवैध बालू कारोबार को लेकर 2940 के खिलाफ एफ़आइआर, 180 करोड़ जुर्माना

खनन विभाग ने 8 माह में ज़ब्त किया 11911 मालवाहक वाहन

प्रथम स्थान पर सारण दूसरे स्थान पर भोजपुर तीसरे स्थान पर पटना

 
 
रवीश कुमार मणि 
 
पटना ( अ सं ) । सूबे में अवैध बालू कारोबार बड़े पैमाने पर फल - फूल रहा है । पुरा सिस्टम बालू माफिया को संरक्षण देने में जुटी है ।इसके बावजूद इज़्ज़त बचाने के लिए 8 माह में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 11911 मालवाहक वाहनों को ज़ब्त किया है एवं 2940 के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज किया है । खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबारियों से 180 करोड़ जुर्माना वसूल किया है । 
           सूबे में सबसे अधिक सारण ज़िले में जुर्माना किया है । सारण ज़िला खनन कार्यालय ने अवैध बालू कारोबारियों पर 33 करोड़ का जुर्माना लगाया है वहीं दूसरे स्थान पर भोजपुर ज़िला है । भोजपुर खनन कार्यालय ने अवैध बालू कारोबारियों से 24 करोड़ रूपये वसूली की गयी है । पटना की बात करें तो यह तीसरे स्थान पर , पटना ज़िला खनन कार्यालय ने 10 करोड़ जुर्माना की राशि को वसूली किया है । 
         भोजपुर ज़िला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने योगदान करते ही महज़ तीन माह के अंदर अवैध बालू खनन में लगे 22 पॉकलेन को ज़ब्त किया है । इससे अवैध खनन करने वाले बालू माफिया के एक प्रकार से कमर टूट गई है । ज़ब्त पॉकलेन को नीलामी की कार्रवाई तेज कर दी गई है । 
        पटना ज़िले में सीआ के अनुकूल खनन कार्य नहीं किया जा रहा है । जल संसाधन की टीम ने सोन नदी का निरीक्षण किया है । इस दौरान सोन नदी के रिवर एज को बंदोबस्तधारियों द्वारा काफ़ी नुक़सान के प्रमाण मिले हैं साथ मूल प्रवाह को परिवर्तित करने के सबूत मिले है । जल संसाधन विभाग ने ज़िला खनन कार्यालय को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है और ज़िला खनन कार्यालय से कार्रवाई करने एवं संबंधित से स्पष्टीकरण की माँग की है । 
          नवादा ज़िला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार भी अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे है । लंबे अरसे से हिसुआ में चल रहे अवैध बालू खनन पर गहरा प्रहार करते हुए क़रीब 25 ट्रैक्टर ज़ब्त किया एवं संबंधित लोगों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज किया है । 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
हुगली। हुगली जिले के वैद्यबाटी में गुरुवार सुबह एक युगल का खून से लथपथ शव मिलने इलाके में हड़कंप मच...
 जूता दुकान की निर्माणाधीन इमारत से ठेकेदार का शव बरामद
कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
माली में सात शहरों पर आतंकी हमला, तीन भारतीयों का अपहरण
स्टॉक मार्केट में प्रो एफएक्स की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वैलेंसिया इंडिया ने निवेशकों को किया निराश....