अन्ना गौवंश से परेशान किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन

अन्ना गौवंश से परेशान किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन

बांदा। बबेरू तहसील के ग्राम बड़ागांव, अहार, पल्हरी, मिलाथू, शिव, मवई, बगेहटा, देवरथा, आलमपुर, जुगरेहली, निलाथू, मुरवल, हरदौली आदि दर्जनों गांवों मे अन्ना पशुआंे की समस्या से किसान बेहद परेशान है। जिले में करोड़ों रुपए खर्च कर गौवंशो को संरक्षित कर उनके भरण-पोषण के लिए गौशालाएं संचालित हैं। अन्ना गौवंश संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के कड़े निर्देशों के बावजूद इस पर रोक नही लग पा रही। इसे लेकर किसानो ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी की अपील पर जिले से 2 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि गौवंशों के भरण-पोषण के लिए मिली है।

लेकिन व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। युवा समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को संबोधित पत्र देकर बताया है कि बबेरू तहसील के दर्जनों गांव में अन्ना मवेसी किसानों की फसले बरबाद कर रहे हैं किसान अपनी फसल बचाने के लिए इस तरह की ठंड बरसात में भी दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं। तहसील के कर्मचारी व नोडल अधिकारी कागजों में फर्जी रिपोर्ट लगाकर डीएम को गुमराह कर सभी गौवशों को संरक्षित दिखा रहे हैं और गौवंशों के सरंक्षण के नाम पर धनराशि का बंदरबांट कर रहे हैं।

Tags: Banda

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां