डीएम ने कान्हा गोशाला में स्थापित हाइड्रोपोनिक विधि से हरा चारा उत्पादन मॉडल का किया निरीक्षण
संत कबीर नगर ,22 जुलाई 2024 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा मड़या स्थित कान्हा गौशाला में स्थापित हाइड्रोपोनिक विधि से मक्का हरा चारा उत्पादन मॉडल का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि हाइड्रोपोनिक विधि से 1 किलो मक्का बीज द्वारा 7 से 8 दिन में 7 किलो हरा चारा प्रत्येक ट्रे में उत्पादित होता है। जोकी पशु के लिए हरे चारे की आपूर्ति करता है। दुधारू गोवंश के लिए प्रत्येक दिवस सुबह- शाम एक ट्रे हरा चारा एवं 2 से 3 किलो भूसा पर्याप्त होता है। जबकि जीवन निर्वाह हेतु इसकी आधी मात्रा सुबह-शाम पर्याप्त होती है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप निदेशक कृषि एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कि देख रेख मे स्थानीय स्टार पर 32 ट्रें युक्त यह हाइड्रोपोनिक उपकरण माडल लगभग ₹20000 लागत में तैयार कराया गया। इसमे अंकुरित मक्का बीज स्वचालित वाटर मिस्टिंग मशीन से निर्धारित समय- समय पर सिंचित कर 8 दिवस में 7 किग्रा हरा चारा प्रत्येक ट्रे में तैयार किया गया। जिसे बड़े स्तर पर तैयार करने में लागत और घटती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्रों के गोशालों मे इस हाइड्रोपोनिक उपकरण को स्थापित किए जाने का प्रोजेक्ट एवं रणनीति तैयार किए जाने के निर्देश दिये गए।
टिप्पणियां