जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट का होगा कायाकल्प
By Harshit
On
ललितपुर। जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ओडीओपी (सीएफसी) योजना के बारे में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जरी सिल्क साड़ी हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र, ललितपुर में बनाये जाने पर सैद्धान्तिक सहमति स्टेट लेवल कमेटी में किया जा चुका है। शीघ्र ही क्रियान्वयन होने की सम्भावना है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ग्राम प्रधानों के स्तर से 158 ग्राम प्रधानों की यूजर आई डी पासवर्ड पोर्टल हेतु बनवाया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी व डीडीओ की एक बैठक कराने को कहा गया ताकि सभी ग्राम प्रधान ऑनबोर्ड कराया जा सकें।
मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट को डी सी एमएसएमई द्वारा संचालित योजना एम०एस०ई०-सी०डी०पी० के अन्तर्गत मॉडल औद्योगिक आस्थान जनपद ललितपुर के तालबेहट में 3.5 एकड़ का मिनी औद्योगिक आस्थान के लिए 8.95 करोड़ से अधिक का बजट केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
बैठक में कमलेश सर्राफ / मुकेश जैन अध्यक्ष इण्ड्रस्टीज, प्रतिनिधि यूपीएसआईसी कानपुर, प्रतिनिधि पीडब्ल्यू डी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ललितपुर, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, बाट माप अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि सहायक अधिकारी जिला पंचायत, जिला खनन अधिकारी ललितपुर, एवं अधिकारियों के अलावा रजनीश चड्ढा, नीतेश जैन, राकेश जैन बरया, मदन गोपाल गोस्वामी, सरोज सिंह, उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा किया गया।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 13:12:35
कोलकाता । दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में एक नया मोड़...
टिप्पणियां