कैम्प फायर, शिविर का महत्वपूर्ण अंग- बीएसए
बस्ती - कैम्प फायर स्काउट गाइड के किसी भी प्रशिक्षण शिविर का महत्वपूर्ण अंग होता है, दिन भर की भाग दौड़ के बाद प्रतिभागियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए सर्वोत्तम माध्यम भी होता है कैम्प फायर, मैं भी रहा हूँ स्काउट यह विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने स्काउट भवन बस्ती के प्रशिक्षण हाल में चल रहे मण्डलीय स्काउट गाइड विशेष कोर्स के कैम्प फायर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे, उल्लेखनीय है कि मण्डलीय स्काउट गाइड विशेष शिविर का आयोजन भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, प्रादेशिक मुख्यालय गोलमार्केट लखनऊ के निर्देश पर, जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में और सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी के देख रेख में चल रहे शिविर का आज तीसरा दिन था, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया, शिविर में जनपद बस्ती, जनपद संतकबीरनगर, जनपद सिद्धार्थ नगर के प्रतिभागियों की सहभागिता रही, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड/लीडर ऑफ द कोर्स गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/ लीडर ऑफ़ द कोर्स कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर/ लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट अमरचंद्र वर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां