आर० के० एस० के० इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
हाथरस। तरफरा रोड़ स्थित आर०के०एस०के० इण्टरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं में पाठ्येत्तर क्रिया कलापों में अभिरूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसका पुरस्कार वितरण संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने विजयी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि वे भविष्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हाथरस जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर आलोकित करेंगे। उन्होंने कहा कि अनवरत प्रयत्न एंव दृढ इच्छा शक्ति के बल पर प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करना तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन जिन बालक-बालिकाओं को पुरस्कार नहीं मिले हैं वे निराश न हो, सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्होने खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
कला प्रतियोगिता में कलश, काम्यिा, मुस्कान, दिया ने प्रथम एवं विराट, रक्षित, दिव्यांशु, रूपांशी, अदिति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्देश, निधि ने प्रथम एवं सक्षम, देवान्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में अलकेश, दिव्या, तराना, महक, कार्तिक, समीक्षा, नरेन्द्र, मनीष ने प्रथम एवं अनुष्का, अयान, मोहित, भव्या, विवेक, चेतन, आयुष, निखिल, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में रिया, जतिन, ने प्रथम तथा चित्रांश, अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में विध्या मानवी, हिमांशी, ने प्रथम तथा कशिश, यनिका, अर्पित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपासना, सोनाक्षी, तनमय, मिष्टी वैष्णवी, मन्नत, कनक, मुस्कान, दुर्गेश, अदिति, परिधी, कुमकुम, पार्थ, आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कामिनी एवं प्रीति सेंगर ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। अन्त में प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियां