पुलिस कप्तान ने कोंच कस्बे में पैदल गश्त किया, अधीनस्थों को दिए निर्देश

पुलिस कप्तान ने कोंच कस्बे में पैदल गश्त किया, अधीनस्थों को दिए निर्देश

कोंच,जालौन । जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ कस्बा कोंच में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया। आगामी नए साल पर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर उन्होंने कोतवाली पुलिस को कड़े निर्देश दिए।अपने सख्त रुख के लिए जाने जाने वाले जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने मंगलवार देर शाम मार्कंडेयश्वर तिराहे से शुरू करते हुए कस्बे की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग की और नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने कहा, शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत यह रुटीन गश्त पूरे कोंच नगर में किया गया है। नए साल के मद्देनजर कहां ड्यूटियां लगानी हैं इस पर कोतवाली पुलिस के साथ चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ट्रेफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है, साथ ही इसे कैसे और सुदृढ़ बनाया जा सकता है, इस पर भी डिस्कशन किया गया है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कोंच उमेश कुमार पांडे, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, दरोगा बलराम शर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags: Orai

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां