गोगामेडी की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपितों के लिए की फांसी की मांग

गोगामेडी की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 सुखदेव गोगामैंडी की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते लोग।

मथुरा। जयपुर में हुई सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। क्षत्रिय समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों ने एक मंच पर आकर कलेक्ट्रेट पर शक्ति प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को जगह जगह पुतला दहन किया गया था। सुबह क्षत्रिय समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए गोगामेड़ी की हत्या पर आक्रोष जाहिर किया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों ने एकजुटता का परिचय दिया और एक आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है उन्हें भी बेनकाब करने की मांग की। पीड़ित परिवार को सुरक्षा और पांच करोड़ के मुआवजे की भी बात कही।  

विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने कहा कि जयपुर में पांच दिसंबर को हमारे समाज के नेता गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। मथुरा जनपद के सभी क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनको फांसी की सजा दी जाए और इसके पीछे किसका हाथ है इस बात का भी खुलासा किया जाए। यह कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही थी। पंजाब सरकार ने इनपुट राजस्थान सरकार को दे दिया था कि इन की हत्या हो सकती है।

हमें तो यह लगता है कि इसमें गहलोत सरकार का भी कुछ न कुछ सहयोग रहा है। गोरक्षक अभिषेक ठाकुर ने कहाकि इस तरीके से खुले आम राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान जंगल राज रहा। अभी यहां भाजपा की सरकार आई है। गौगामैडी सबसे पहले गो रक्षक थे, जितने भी गो रक्षक हैं उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। गोगामेडी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। इस दौरान कुंवर नरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कुशल पाल सिंह, मुकेश सिकरवार, प्रवीन ठाकुर, करण ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां