बुद्घ पूर्णिमा पर लगाया तुलसी, आम, नीम का पौधा

बुद्घ पूर्णिमा पर लगाया तुलसी, आम, नीम का पौधा

लखनऊ। बुद्घ पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विवि परिसर स्थित बुद्घ की प्रतिमा पर कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कुलपति ने आवासीय परिसर में तुलसी, आम, नीम एवं कनेर का पौधा लगाया।
 
उन्होंने कहा कि गौतम बुद्घ के विचार पूरी दुनिया में शांति और सदभाव स्थापित करने के लिए बहुत जरूरी हैं। इसके लिए हमे मध्यम मार्ग का अनुसरण करना होगा। दया, करुणा, अस्तेय, अपरिग्रह को अपनाकर अपने भीतर की ऊर्जा द्वारा हम सभी अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं। डा आलोक पांडेय ने गौतम बुद्ध के पचशील मार्ग पर विस्तार से प्रकाश डाला।
 
पौधारोपण कार्यक्रम बागवानी विकास एवं परिसर सौंदर्यीकरण समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रो अवनीश चंद्र मिश्रा, मुख्य कुलानुशासक प्रो सी के दीक्षित, प्रो पाण्डेय राजीव नयन, प्रो वीरेंद्र सिंह यादव, डा विजय शंकर शर्मा, डा कविता त्यागी, उपकुलसचिव अनिल मिश्रा आदि के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News